namastepurvanchal

गोरखपुर : खपरैल का घर गिरा, एक की मौत-चार जख्मी

शहर के कोतवाली थानाक्षेत्र के जगन्नाथपुर मोहल्ले में शनिवार भोर में  खपरैल का घर गिर गया। अंदर सो रहे राजा बाबू (22) की दबकर मौत हो है, जबकि चार घायल हो गए। सभी को  जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जगन्नाथपुर में दुर्गा पार्क के बगल में खपरैल का मकान है। रजत उर्फ राजा बाबू अपने परिवार के साथ मकान में रहता था। शुक्रवार रात को परिवार वाले दुर्गा पार्क में चल रही कथा में भाग लेकर रात में खाना खाकर सोने चले गए। इसी बीच सुबह अचानक साढ़े तीन बजे खपरैल का जर्जर हिस्सा गिर गया।

अंदर रजत के साथ भाई रानू और बाकी लोग सो रहे थे। परीजनों ने बताया कि लकड़ी का भारी हिस्सा सीधे रजत के गर्दन पर आ गिरा, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, भाई रानू सुरक्षित बचा रहा। वहीं, रागिनी (17) पुत्री जितेंद्र गौड़, अनुराधा (24) पत्नी सत्यनारायण, रामदुलारे (65) पुत्र गंगा घायल हो गए। परिवार और मोहल्ले वालों की मदद से उनको जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

Leave a Comment