फाल्गुन महीने में भोजपुरी पट्टी में होली का उमंग देखने को मिल रहा है. ऐसे में होली भोजपुरी गानों के बिना अधूरी लगती है. भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री ने होली आने के करीब एक महीने पहले से ही होली के गाने रिलीज करना शुरू कर दिया था. ऐसे में भोजपुरी के ट्रेंडिंग सुपरस्टार खेसारी लाल यादव फाल्गुन महीने में धड़ाधड़ भोजपुरी होली गाना रिलीज कर रहे हैं. खेसारी लाल यादव ने अपना होली गीत ‘भतीजवा के माई रंगाई’(Bhatijwa Ke Maai Rangai) रिलीज किया है.
