प्रयागराज पुलिस ने बीएसपी विधायक राजू पाल मर्डर केस के गवाह उमेश पाल और उनके गनर की हत्या के मामले में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के आवास पर छापेमारी के दौरान उनके दो बेटों समेत 7 लोगों को हिरासत में लिया है. अतीक का एक बेटा 12वीं क्लास और दूसरा नौवीं क्लास का छात्र है. इन लोगों से पूछताछ जारी है.
बता दें कि प्रयागराज कमिश्नरेट की 8 टीमों को हत्याकांड की जांच के लिए लगाया गया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अतीक की पत्नी से भी पूछताछ की है. पुलिस ने दोनों बेटों के चार दोस्तों और नौकर को भी हिरासत में लिया है.
घटनास्थल के पास से पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में लिया है. उसके आधार पर भी हमलावरों की पहचान की जा रही है. गौरतलब है कि राजू पाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह उमेश पाल की शुक्रवार शाम को बेखौफ बदमाशों ने बम से हमलाकर और ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर हत्या कर दी.