श्री झूलेलाल महोत्सव 2022 के आयोजन को भव्य और सफल बनाने में योगदान देने वालों का सिंधी समाज ने बृहस्पतिवार को सम्मान किया।
शहर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में युवा सिंधी समाज ने झूलेलाल महोत्सव में बढ़- चढ़कर अपना योगदान देने वालों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसमें मुख्य रूप से विक्की कुकरेजा, पायल कुकरेजा, राजेश निभानी, नरेश करमचंदानी और मुकुल कारवानी के सराहनीय योगदान की चर्चा की गई। इस दौरान समाज के लोगों द्वारा सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों निभाई भूमिका पर भी प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में कमल मंझानी, हरीश करमचंदानी, देवा केसवानी, विजय निभानी, माधव दास ईश्वरदास लखवानी मनोज सचदेवा, सूरज विरमानी, वाशु पाहुजा आदि लोग उपस्थित रहे।