namastepurvanchal

अखिलेश बोले…श्री राम को मैं भी मानता हूं, रोज सुनता हूं भजन पर…

रामचरितमानस पर  छिड़े विवाद के बीच अब एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि वो भी श्रीराम को मानते हैं और उन्हें रामचरितमानस से कोई शिकायत नहीं है, लेकिन जो गलत है वो गलत है।


आगरा में एक कार्यक्रम के दौरान अखिलेश ने बातें कही और BJP पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि योगी जी को तो सारे भजन याद होंगे उन्हें सुनने की जरुरत नहीं, समय भी नहीं मिलता होगा, लेकिन वो आज भी हर दिन सुबह एक घंटा भजन सुनते हैं।

बता दें कि हाल ही में रामचरितमानस को लेकर पहले बिहार के शिक्षा मंत्री और फिर समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने विवादित बयान दिया था, इसके बाद से ही सियासी गलियारे में ये मामला गर्माया है।

Leave a Comment