मोबाइल चोरी करना एक चोर को भारी पड़ गया। जैसी करनी, वैसी भरनी वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए बिहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बेगुसराय में चलती ट्रेन में झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले चोर को यात्रियों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और खिड़की पर वैसी ही पोजीशन में उसको 15 किमी तक ट्रेन में टांगे रखा।
वीडियो में झपटमार ट्रेन के कोच की खिड़की पर लटका देखा जा सकता है, जिसमें वो लोगों से अपने हाथों को न छोड़ने की बात कहता दिख रहा है और जान की भीख मांग रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि अगर लोग उसका हाथ छोड़ देते, तो चलती ट्रेन से गिरकर वह मर सकता था। घटना के बाद में चोर को जीआरपी को सौंप दिया गया।