केंद्र सरकार ने घरेलू यात्रियों के लिए एयर फेयर पर प्राइस कैप को हटाने का ऐलान किया था। प्राइस कैप हटने के कुछ ही दिन बाद इंडिगो, एयर एशिया, अकासा एयर, गोफर्स्ट और विस्तारा एयरलाइन ने एयर फेयर में कटौती की है।
अकासा एयर से मुंबई से बेंगलुरु की फ्लाइट मात्र 2000 से 2200 रुपये और मुंबई से अहमदाबाद की फ्लाइट महज 1400 रुपये में बुक कर पाएंगे। वहीं, एयर एशिया और इंडिगो एयरलाइन से दिल्ली और लखनऊ आने जाने वाले लोगों को अब 4000 रुपये के बजाय मात्र 2000 से 2200 रुपये ही खर्च करने पड़ेंगे।

आपको बता दें कि प्राइस कैप हटने के बाद विमान कंपनियां बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए किराया घटा रही हैं। इससे आने वाले दिनों में एविएशन कंपनियों के बीच कंपटीशन काफी हद तक बढ़ने वाला है। इससे फेस्टिव सीजन में भी किराया बहुत ज्यादा महंगा नहीं होगा।