आजमगढ़ के कोल बाजबहादुर इलाके में स्थित एक हाल में बुधवार को कांग्रेस पार्टी की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी सत्यनारायण पटेल भी मौजूद थे। इस दौरान कांग्रेस के नेताओं में किसी बात को लेकर पहले कहासुनी हुआ और उसके बाद हाथापाई हो गई। इस बीच वहां मौजूद किसी ने इसका वीडियो बना लिया और उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बैठक के दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो जाती है और इसी दौरान कांग्रेस के एक नेता दूसरे नेता को मारने के लिए हाथ भी उठा लेते हैं। इस दौरान वहां गहमा गहमी की स्थिति देखने को मिली। वहां पर मौजूद राष्ट्रीय महासचिव खुद नेताओं को हटाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं इस बारे में कांग्रेसी नेताओं से संपर्क किया गया लेकिन कांग्रेसी नेताओं द्वारा कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई।
दरअसल कांग्रेस पार्टी द्वारा 4 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भाजपा सरकार को घेरने के लिए रामलीला मैदान में हल्ला बोल महारैली आयोजित की जानी है। इसी महारैली में लोगों को शामिल करने व अन्य जानकारियों के लिए आजमगढ़ में बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी सत्यनारायण पहुंचे हुए थे।
आजमगढ़ में कांग्रेस पार्टी के नेताओं में हाथापाई।
— Pravin Kumar Yadav (@PravinNews) August 31, 2022
बैठक के दौरान कहासुनी हुई और फिर#VideoViral pic.twitter.com/Jato9lPpw0