भाजपा से राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी का वायरल वीडियो चर्चा में है। रविवार को स्कूटर से जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा से मुलाकात करने मेरठ के सर्किट हाउस पहुंचे। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी उन्हें पहचान नहीं पाए और उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। फिर क्या था वाजपेयी भड़क गए और पुलिसवालों को जमकर खरी-खोटी सुनाने लगे। लक्ष्मीकांत वाजपेयी के गुस्से वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे बीजेपी नेता पुलिस अधिकारी पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं
वीडियो में लक्ष्मीकांत वाजपेयी कहते नजर आ रहे हैं कि, ‘हम ना लेते हैं, ना देते हैं, इन्हें समझ में नहीं आता। ये नहीं पता कि फकीर जिस दिन उलट दे तो जान बचानी भारी पड़ जाएगी। मैंने बड़े-बड़े तीस मार खां देखे हैं। मुश्किल हो जाती है, ये मेरठ है…रावण की ससुराल…मयदंत का खेड़ा…यहां अच्छे-अच्छे उलट कर चले गए। हालांकि काफी देर बाद पुलिस अधिकारी कई बार हाथ जोड़कर किसी तरह उन्हें शांत कराया।