रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का विरोध किए जाने को लेकर समाजवादी पार्टी से निकाले जाने के बाद इलाहबाद विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ऋचा सिंह ने ट्विटर पर अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
ऋचा सिंह ने ट्वीट कर कहा कि समाजवाद का तात्पर्य है किसी के साथ भी जाति, धर्म और लिंग के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाना, लेकिन आज जिस तरीके से जाति और लिंग के आधार पर मेरे साथ भेदभाव किया गया है, उससे साफ है कि समाजवादी पार्टी ने लोहिया जी के समाजवाद का गला घोंट दिया है.
बृहस्पतिवार को रोली तिवारी मिश्रा और ऋचा सिंह को पार्टी से निकाल दिया गया था. इसकी जानकारी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर के दी गई थी. गौरतलब है कि रोली तिवारी और ऋचा सिंह पार्टी नेता स्वमी प्रसाद मौर्या के उस बयान पर मुखर थी, जिसमें मौर्य ने कहा था कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी, तो श्रीरामचरितमानस की चौपाइयों को प्रतिबंधित करवाएंगे.