namastepurvanchal

कई राज्यों के राज्यपाल बदले, गोरखपुर वाले शिवप्रताप शुक्ल को हिमाचल की जिम्मेदारी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  ने 12 राज्यों के राज्यपालों और लद्दाख के उपराज्यपाल को बदला है. जहां कुछ नए राज्यपालों की नियुक्ति की गई है वहीं कई पुराने नामों को नए राज्यों में बतौर राज्यपाल ट्रांसफर किया गया है।

पूर्व वित्त राज्य मंत्री गोरखपुर के शिव प्रताप शुक्ल को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh),
लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक को अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh), श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को सिक्किम (Sikkim), सी.पी. राधाकृष्णन को झारखंड (jharkhand), गुलाब चंद कटारिया को असम (Assam), न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर को आंध्र प्रदेश, बिस्वा भूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़, सुश्री अनुसुइया उइके को मणिपुर , ला गणेशन को नागालैंड, श्री फागू चौहान को मेघालय, राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को बिहार, रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया है वहीं बी.डी. मिश्रा को लद्दाख का उपराज्यपाल बनाया गया है. 

Leave a Comment