namastepurvanchal

रोडवेज का किराया बढ़ा, 100 किमी सफर पर देना होगा 25 रुपये ज्यादा

उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों में सफर करने वालों को बड़ा झटका लगा है. बसों के किराये में लगभग 24 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. अब बस यात्रियों को प्रति किलोमीटर के लिए एक रुपया 30 पैसा किराया देना होगा. यानी अब 100 किमी के सफर के लिए 25 रुपए ज्यादा देने होंगे. इससे रोडवेज को सालाना 30 करोड़ रुपये का मुनाफा होगा. 

यूपी परिवहन निगम ने किराये में बढ़ोतरी की वजह डीजल का महंगा होना और ऑटो पार्ट्स रेट में बढ़ोतरी बताया है. बता दें इससे पहले साल 2020 में बस के किराये बढ़ाए गए थे, जब डीजल सस्ता था और अब जब डीजल 90 रुपए के करीब है.  

Leave a Comment