namastepurvanchal

मरीज के पेट से निकाला 30.5 किलो का ट्यूमर

वाराणसी स्थित महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान में देश का सबसे बड़ा ट्यूमर ऑपरेशन किया गया है. यहां 55 साल के मरीज के पेट से 30.5 किलो का ट्यूमर निकाला गया है.

इतना बड़ा ट्यूमर देखकर ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर भी हैरान रह गए. ये ऑपरेशन डॉक्टर मयंक त्रिपाठी, डॉ विदूर और डॉक्टर रविन्द्र वर्मा की टीम ने किया. करीब छह घंटे की सर्जरी के बाद ट्यूमर को निकाला जा सका. किसी भी कैंसर अस्पताल में इस तरह का यह पहला मामला है. बताया जा रहा है कि बलिया के रहनेवाले 55 साल के मरीज का पेट तेज गति से बढ़ रहा था और उसे दर्द की शिकायत थी.

सबसे बड़ा ट्यूमर ऑपरेशन : जांच में डॉक्टरों ने पेट में  ट्यूमर होने की जानकारी मिली जिसके बाद  उसकी सर्जरी की गई. डॉक्टर के मुताबिक मरीज को रिट्रोपेरिटोनियल लाइपो सारकोमा था, जो एक तरह का दुर्लभ कैंसर होता है. ये ट्यूमर पेट के अंदर मुख्य खून की नलियों के पास होने के साथ साथ काफी बड़ा था जिससे इसे निकालने में काफी वक्त लगा.

Leave a Comment